रंग,उमंग,प्रेम और सदभाव का पर्व होली : राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और CM नीतीश ने दी शुभकामनाएं.
Patna:-बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम नीतीश कुमार राज्यवासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी है.
राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि होली असत्य पर सत्य और दुराचार पर सदाचार की विजय का पर्व है तथा समाज में एकता ,भाईचारा और संभावना संदेश देता है.मैं राज्यवासियों से अपील करता हूं कि आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ हर्षोल्लासपूर्वक इस त्योहा को मनाएं.मेरी कामना है कि रंग,उमंग और आनंद के यह त्योहार समस्त बिहारवासियों के लिए सुख,समृद्धि और सौभाग्य लेकर आये तथ उनके जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे.
वही सीएम नीतीश ने शुभकामना संदेश में कहा कि रंग,उमंग,प्रेम और सदभाव का पर्व होली है.असत्य अहंकार और पाखंड पर सत्य को विजय पर्व के रूप में हजारों बर्षों से होली का त्योहार हम मनाते आये हैं.रंग-अबीर हमारे पारस्परिक प्रेम की अभिव्यक्ति है.इसका प्रयोग किसी की इच्छा के विरूद्ध नहीं किया जाना चाहिए और सतत इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पर्व मनाते समय ऐसा कुछ नहीं किया जाए जिसे किसी व्यक्ति अथवा समुदाय की भावनायों को ठेस पहुंचे.राज्य के सभी भाई बहनों से मेरी अपील है कि होली का पर्व मनाते समय सदमभाव,एवं भाईचारा हर हाल में कायम रखा जाए.मेरी शुभकामना है कि यह पर्व बिहार की जनता के लिे सुख समृद्धि और परस्पर सौहार्द का नया विहान लाए