20 लाख का शराब बरामद.. : ट्रक में साइकिल पार्टस के नाम पर हो रही थी शराब की ढुलाई..उत्पाद विभाग ने 280 कार्टन विदेशी शराब पकड़ा ..
Gopalganj:-शराबबंदी वाले बिहार में अवैध शराब का कारोबार लगातार जारी है.इस कड़ी में गोपालगंज उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक से 280 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है.उत्पाद विभाग की टीम ने यह कार्रवाई बलथरी चेकपोस्ट पर की है.
टीम ने 280 कार्टन विदेशी शराब के साथ ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गगन दिप पंजाब के पटियाला का रहने वाला है।यह शराब की तस्करी पंजाब से कटिहार के लिए की जा रही थी।
इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक प्रकाश चंद्र ने बताया कि बलथरी चेकपोस्ट पर सभी वाहनों की संघन तलाशी की जा रहा थी । इसी दौरान यूपी के तरफ आ रही एक ट्रक को रोक कर जब ट्रक चालक से पूछताछ किया तब चालक ने उत्पाद पुलिस को सायकिल का स्पेयर पार्ट्स होने की बात कही।पुलिस को शक हुआ और ट्रक की तलाशी ली गयी तो उत्पाद विभाग की टीम ने देखा कि ऊपर से ट्रक में साइकिल का स्पेयर पार्ट्स लोड था और नीचे 280 कार्टन शराब पायी गयी। शराब दिखाई देते ही उत्पाद विभाग ने की टीम ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार ट्रक चालक का नाम गगन दिप है ।यह पंजाब के पटियाला का रहने वाला है। जब्त शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गयी है। उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि विभागीय निर्देश के अनुसार ट्रक सहित जब्त शराब और ट्रक चालक को कुचायकोट थाना को सौप दिया गया है।