बिहार के गोपालगंज में तेजस्वी का बड़ा ऐलान : 500 करोड़ की लागत से बनेगा मेडिकल कॉलेज

Edited By:  |
gopalgunj mey banega medical college gopalgunj mey banega medical college

PATNA- गोपालगंज में बिहार के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है। मॉडल हॉस्पिटल शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि गोपालगंज में 500 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। अधिक से अधिक लोगों को आसानी से स्वास्थ्य लाभ मिल सके इसको लेकर नीतीश सरकार प्रतिबद्ध है।

गोपालगंज के प्रसिद्ध थावे मंदिर पहुंचे तेजस्वी

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज गोपालगंज के प्रसिद्ध थावे मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे। बताया जाता है कि इसी बीच झमाझम बारिश शुरू हो गई है। पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि मोदी सरकार ने आठ साल के दौरान बिहार के लिए कुछ नहीं किया। अगर सीवान में केंद्र सरकार हवाई अड्डा खोलती है तो उनका स्वागत है। बिहार सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगली बार पत्नी के साथ आएंगे। अमित शाह पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि वह काम की बात नहीं बल्कि बेकार की बात करने आए थे।


Copy