गोपालगंज RJD प्रत्याशी ने कराया FIR : BJP, AIMIM और BSP पर आरोप, 11 के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज
GOPALGANJ : गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग खत्म हो चुका है इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। आरजेडी प्रत्य़ाशी मोहन प्रसाद गुप्ता ने एफआईआर दर्ज करवाया है। नगर थाना में 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी में विरोधियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गये हैं।
आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता ने नगर थाने में 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने नामांकन रद्द होने की अफवाह फैलाने का लगाया आरोप लगाया है। उन्होंने बीजेपी, एआईएमआईएम और बीएसपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ आरोप दर्ज किया है। सन्नी सिंह विकास, ईं. अर्जुन सिंह, अरमान खान, विशाल सिंह, प्रेम रवि, रोशन कुमार, क्षत्रिय टाइगर यादव, गुड्डू कुमार, अनस सलाम, राजन, अभय यादव को इस मामले में नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
बता दें कि आरजेडी प्रत्याशी के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी है।याचिका में ये आरोप लगाया गया है कि रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा इनके नामांकन को गलत और अनुचित तरीके से स्वीकार किया गया है।इसमें तथ्यों को छुपा कर गलत हलफनामा दाखिल करने का आरोप लगाया गया है। बता दें कि इस मामले की सुनवाई कल यानि 4 नवंबर को होगी। स्थानीय मतदाता दीपू कुमार सिंह द्वारा दायर रिट याचिका पर जस्टिस मोहित कुमार शाह सुनवाई करेंगे।
गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट ...