गोपालगंज में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला : अपर थानाध्यक्ष व एसआइ घायल, मचा हड़कंप

Edited By:  |
Reported By:
gopalganj me police team par hamla, inspector, aur sub inspector ghayal gopalganj me police team par hamla, inspector, aur sub inspector ghayal

गोपालगंज : बड़ी खबर है गोपालगंज से जहां छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर कुछ लोगो ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में अपर थानाध्यक्ष व एसआइ के घायल होने की जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है कि महादलित बस्ती में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची थी।


मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया मुसहर टोली का बताया जा रहा है जहां महादलित बस्ती में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची थी। इस दौरान ही ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों के हमले में मीरगंज के अपर थानाध्यक्ष आशीष कुमार व एसआइ सुरेश कुमार घायल हो गए हैं।


बताया जा रहा है कि दोनों घायल पुलिसकर्मियों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर पुलिस ने मामले में छापेमारी कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।