महिलाओं ने सुनाई संघर्ष गाथा : समाज सुधार अभियान के तहत नीतीश कुमार की गोपालगंज में सभा
GOPALGANJ:-समाज सुधार यात्रा को लेकर सीएम नीतीश कुमार गोपालंगज में आज जनसभा को संबोधित कर रहें हैं।संबोधन से पहले नीतीश कुमार ने फोटो प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।सीएम ने दीप प्रज्जवलित कर जनसभा का उद्घाटन किया।उसके बाद मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभा अतिथियों काी स्वागत करते हुए सीएम के अभियान से जुड़ने की अपील की.इस दौरान सभा के मच से शराबबंदी कानून के लागू होने के बाद अपने जीवन को नए सिरे से शुरूआत करने वाली महिलाओं ने अपने संघर्ष की कहानी सुनाई.
इस क्रम में महिला रेणू देवी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि उनके पति ताड़ी का कारोबार करते थे और जह शराबबंदी के बाद ताड़ी पर भी रोक लगी तो उन्हौने सतत जीविकोपार्जन योजना से किराने दुकान की शुरूआत और वे इसी के सहारे अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं.
वहीं एक दूसरी महिला ने दहेज के लेकर परेशान हो रही अपनी बेटी की कहानी सुनाई.कि कैसे उन्हौने दहेज मांगने वाले बेटी के सुराल वालों को समझा-बुझाकर मनाया और उनकी बेटी और ससुरालवालें अब खुशी-खुशी रह रहें हैं।गोपालगंज के साथ ही सीवान की महिलाओं ने भी अपनी बात सीएम के समक्ष रखी.