गोपालगंज में 1159 वोटों से RJD आगे : 20वें राउंड में बदली तस्वीर, 19वें 59 वोट से BJP थी आगे
GOPALGANJ : गोपलगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है। गोपालगंज में पासा पलट गया है। शुरु से ही बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता पर बढ़त बना रखी थी लेकिन अचानक 19 वें राउंड से तस्वीर बदलनी शुरु हो गयी। 19 वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी की बढ़त मजह 59 वोटों पर सिमट गयी वहीं 20 वें राउंड में आरजेडी प्रत्याशी ने 1159 वोटों की बढ़त बना ली।
गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव से बड़ा उलटफेर सामने आ रहा है। शुरुआती दौर से लगभग हर राउंड में बीजेपी प्रत्याशी ने बढत बना रखी थी। 19वें राउंड जहां से तस्वीर बदलनी शुरु हुई ठीक उसके पहले 18 वें राउंड के आंकड़ें की बात करें तो बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी को 54,673 जबकि आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता को 52,184 वोट मिले थे। यानि दोनों के बीच बीजेपी 2489 मतों से आगे थी। वहीं इस राउंड में एआईएमआईएम - 8487 को और बीएसपी 6,920 को वोट मिले थे।
लेकिन इसके बाद 19वें राउंड से तस्वीर बदलनी शुरु हो गयी। 19 वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी महज 59 वोटों से आगे रह गयी थी। इस दौरान काउंटिंग को लगभग एक घंटे के लिए रोक भी दिया गया। वहीं 20 वें राउंड में आरजेडी प्रत्याशी की बढ़त 1159 वोटों तक पहुंच गयी।
गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट ...