गोपालगंज में छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर हमला : थानाध्यक्ष और चौकीदार घायल, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
gopalganj mai chhapemari karne pahunchi police per hamla gopalganj mai chhapemari karne pahunchi police per hamla

गोपालगंज : बड़ी खबर गोपालगंज से है जहां गोपालपुर थाना के तकिया गांव में शुक्रवार को शराब तस्करी के खिलाफ छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया. हमले में कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार और एक चौकीदार घायल हो गया. वहीं शेष पुलिस कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि कुचायकोट पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोपालपुर थाना के तकिया गांव में शराब की तस्करी हो रही है. इसी सूचना पर कुचायकोट पुलिस ने अपने टीम के साथ तकिया गांव में छापेमारी करने गई थी. छापेमारी के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. ग्रामीणों के हमले से कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार का सिर फट गया जबकि चौकीदार घायल हो गया. दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. मामले में एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार को करीब 8 बजे सुबह में गोपालपुर थाना के अहिरौली दुबौली पंचायत के तकिया गांव में शराब तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना पर छापेमारी करने गयी कुचायकोट पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिसमें कुचायकोट थानाध्यक्ष के सिर में चोट लगी गयी है. घटना में शामिल आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और यहां कई सारी गाड़ियों को बरामद किया गया है जो संदिग्ध है. पुलिस अलग अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस घटना में संलिप्त शेष लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

बहराहाल इस घटना के बाद कई थाने की पुलिस तकिया गांव में कैम्प कर रही है.

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट--