श्रृंगार दुकान के गोदाम मे लगी भीषण आग : लाखों का सामान जलकर हुआ राख
Edited By:
|
Updated :16 Nov, 2025, 11:55 AM(IST)
सहरसा :-खबर सहरसा से जहां देर रात सदर थाना क्षेत्र के दहलान चौकी के समीप एक श्रृंगार दुकान के गोदाम में भीषण आग लगी। इस घटना में गोदाम में रखे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। इतना ही नहीं आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।

वहीं भीषण आग की वजह से आस पास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग की भयावह स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने अग्निश्मन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस अगलगी में लाखों के सामान का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल जांच जारी है।





