BIG BREAKING : कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी, कई यात्रियों की मौत, रेल मंत्री घटनास्थल के लिए रवाना

Edited By:  |
Reported By:
 Goods train collides with Kanchenjunga Express  Goods train collides with Kanchenjunga Express

KISHANGANJ : एकबार फिर बड़ा रेल हादसा हुआ है। जी हां, कटिहार रेल मंडल में भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। सीमावर्ती किशनगंज जिले से सटे बंगाल के रंगापानी-निजबाड़ी स्टेशन के करीब सियालदाह जा रही ट्रेन संख्या 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गयी है, वहीं 60 से अधिक लोग जख्मी हैं।

मिल रही जानकारी के मुताबिक कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मारी है, जिससे यह दुर्घटना हुई है। मालगाड़ी की कई बोगियां भी बेपटरी हो गयी हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन की दो बोगियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। ये टक्कर सोमवार सुबह 9 बजे के आसपास उस समय हुई, जब 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदाह जा रही थी। इस टक्कर में कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बे डिरेल हो गए। हर तरफ चीख-पुकार मच गई। टक्कर लगने की वजह से ट्रेन की बोगियां पटरी से उतर गईं। प्रशासन गैस कटर से डिब्बों को काटकर लोगों को बाहर निकालने में जुटा है।

इस हादसे में अबतक 15 लोगों की मौत हुई है, वहीं 60 से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हैं। कटिहार रेलमंडल के DRM ने फोन पर दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि एनजीपी और कटिहार से रेस्क्यू टीम को रवाना कर दिया गया है। हादसे के बाद किशनगंज-गुवाहाटी रेलमार्ग पर यातायात बाधित है। इस हादसे के बाद अब कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

फिलहाल हेल्पलाइन नंबर जारी हो गया है। न्यू जलपाईगुड़ी के पास डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस की पीछे से टक्कर के बाद सियालदह स्टेशन पर एक विशेष हेल्पलाइन बूथ बनाया गया है। हेल्पलाइन नंबर हैं:- 03323508794, 033-23833326. घटना के बारे में जानकारी या सहायता चाहने वाले यात्री इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर कटिहार हेल्प डेस्क नंबर - 6287801805, 09002041952, 9771441956, अलुआबारी रोड हेल्प डेस्क नंबर - 8170034235, किशनगंज हेल्प डेस्क नंबर - 7542028020 और 06456-226795, ज़िला आपदा केंद्र - 06456-225152 .