Good News : बिहार में 5 स्टार जैसा रोड ट्रिप, कैरावैन बस से घूमें बेफिक्र, बुक करें अभी

Edited By:  |
good news good news

पटना : बिहार में पर्यटक अब लग्जरी सुविधाओं से लैस बस में दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर सकते हैं. पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने शुक्रवार को पटना के दरोगा राय पथ स्थित सिख हेरिटेज भवन परिसर से दो नए कैरावैन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

मंत्री ने इस मौके पर कहा कि विभाग की तरफ से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है. पर्यटन मंत्री ने कहा कि बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम इन दोनों बसों को लगभग2करोड़18लाख रुपये में खरीदा है. प्रत्येक कैरावैन में कुल8लोगों के बैठने की क्षमता है और4स्लीपर बेड मौजूद हैं,जो दो परिवारों के आरामदायक सफर के लिए पर्याप्त है.

बस नहीं5स्टार होटल

मौके पर उपस्थित पर्यटन सचिव निलेश देवरे ने बताया कि इस नए कैरावैन को भारत बेंज कंपनी की चेसिस पर बनवाया गया है. प्रत्येक में चार360डिग्री रिवॉल्वींग चेयर एवं एक सोफा मौजूद है. कैरावैन में बाथरूम,किचन,टीवी एवं कैम्पिंग के लिए एक जेनसेट और कैनोपी भी है. इसके अलावा चारों स्लीपर बेड पर रिडिंग,लाईट टीवी की भी व्यवस्था है. सफर को सुरक्षित बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरा के साथ एसओएस बटन भी उपलब्ध कराया गया है.

बाथरूम+बेड संग बिहार दर्शन

इस मौके पर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक, नंदकिशोर ने बताया कि पर्यटक कैरावैन बस को 75 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से न्यूनतम 250 किलोमीटर तक बुक कर सकेंगे. इसमें 5 प्रतिशत जीएसटी अलग से देय होगा. इस बस से देशी-विदेशी पर्यटक बिहार समेत देश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का परिभ्रमण आरामदायक अनुभूति के साथ कर सकेंगे. पर्यटक इसकी बुकिंग सिख हेरिटेज भवन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के कार्यालय या कौटिल्य विहार काउंटर पर आकर ऑफलाइन माध्यम से भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल नंबर 8544418209 से भी बुकिंग की जा सकती है.