BIHAR POLICE के लिए राहत भरी खबर : गोली लगने के बाद गया के टनकुप्पा थानाध्यक्ष अजय कुमार की हालत खतरे से बाहर

Edited By:  |
Reported By:
Goli lagne ke baad gaya ke tankuppa thana prabhari anmch me bharti Goli lagne ke baad gaya ke tankuppa thana prabhari anmch me bharti

GAYA: बिहार पुलिस के लिए राहत भरी खबर है। गया जिले के टनकुप्पा थानाध्यक्ष अजय कुमार की हालत खतरे से बाहर है।उनका इलाज गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां डाक्टरों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है।कल देर शाम उन्हें गोली मार दी गई थी।

इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि कल देर शाम जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बरतारा गांव के समीप मूर्ति विसर्जन कर कुछ युवक डीजे की धुन पर नाचते-गाते चले आ रहे थे। डीजे बजाने की सूचना पर टनकुप्पा थानाध्यक्ष अजय कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और युवकों को डीजे बंद करने की बात कही। लेकिन युवक पुलिस से भिड़ गए और पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया। इस दौरान भीड़ में से किसी युवक ने टनकुप्पा थानाध्यक्ष को लक्ष्य कर 2 गोली चला दी। गोली उनके पैर और जांघ में लगी। जिसके बाद उन्हें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।

इस घटना में 2 सैप के जवान भी घायल हैं। जिन्हें टनकुप्पा पीएचसी में इलाज करवाया गया। उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले को को चिन्हित कर लिया गया है। पुलिस उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Copy