"भारत के लिए GOLD लाना है" : महिला पहलवान विनेश फोगाट और मीराबाई चानू से गोल्ड की उम्मीद

Edited By:  |
Gold hopes from female wrestlers Vinesh Phogat and Mirabai Chanu Gold hopes from female wrestlers Vinesh Phogat and Mirabai Chanu

कशिश डेस्क : पेरिस ओलंपिक 2024 का आज 12वां दिन है. आपको बता दें, भारत के लिए आज का दिन बहुत बड़ा होने वाला है. भारत को एक और पदक मिलने की उम्मीद है. भारत को महिला पहलवान विनेश फोगाट से स्वर्ण पदक की उम्मीद है. महिला फ्रीस्टाइल 50 किग्रा स्वर्ण पदक मैच में विनेश फोगाट का मुकाबला यूएसए की सारा एन हिल्डेब्रांट से होगा. बता दें, यह मैच देर रात 12:30 बजे शुरू होगा. अगर विनेश फोगाट फाइनल मैच नहीं भी जीती, फिर भी सिल्वर मेडल तो पक्का है. विनेश फोगाट के अलावा महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू भी आज रात पेरिस में मोर्चा संभालती नजर आयेंगी. महिला 49 किग्रा वेटलिफ्टिंग पदक चरण आज रात 11 बजे होगा. मीराबाई चानू से भी भारत को स्वर्ण पदक की उम्मीद है.