गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में मतदान 1 जून को : मतदानकर्मी पोलिंग बूथ की ओर रवाना, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान के लिए प्रशासन तैयार
देवघर : झारखंड में अंतिम चरण के मतदान को लेकर तैयारी जोरों पर है. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में मतदान 1 जून को होगी. आज सभी मतदानकर्मियों को कुमैठा स्टेडियम से उन्हें अपने मतदान केंद्र की ओर रवाना किया जा रहा है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर,एसपी राकेश रंजन की मौजूदगी में सभी मतदान कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवाना किया जा रहा है. देवघर जिला अंतर्गत 1245 मतदान केंद्र में कल मतदान होगा. डीसी विशाल सागर ने बताया कि सभी मतदान केंद्र पर वेब कास्टिंग कराया जाएगा जिसका जिला मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जाएगी. ये मतदान केंद्र 1073 भवन में बना है. डीसी ने बताया कि 2019 में 72.6 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार उम्मीद है कि पिछले बार से ज्यादा मतदान प्रतिशत होगा. डीसी ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है.
अर्द्धसैनिक बल की होगी तैनाती-एसपी
मतदान कराने के लिए लगभग66सौ कर्मियों को लगाया गया है.1245मतदान केंद्रों पर जो अतिसंवेदनशील और संवेदनशील या सामान्य बूथ है, सभी पर अर्धसैनिक बल,झारखंड पुलिस और होमगार्ड पुलिस को लगाया गया है. एसपी राकेश रंजन ने बताया कि शांतिपूर्ण,भयमुक्त और स्वच्छ मतदान कराना प्राथमिकता है. एसपी ने बताया है कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है. देवघर जिला में तीन विधानसभा क्षेत्र है. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत देवघर और मधुपुर जबकि दुमका लोकसभा में सारठ विधानसभा आता है. वहीं दुमका का जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र गोड्डा जिला में आता है.