JHARKHAND NEWS : ट्रैफिकिंग की शिकार लड़कियां, परिजन लगा रहे गुहार

Edited By:  |
Girl trafficking in Gadhwa, police investigation is going on. Girl trafficking in Gadhwa, police investigation is going on.

ट्रैफिकिंग की शिकार लड़कियां, परिजन लगा रहे गुहार

गढ़वा: रंका थाना क्षेत्र के जोलांग गांव से दो लड़कियों की ट्रैफिकिंग का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बहला फुसला कर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में दोनों लड़कियों को दलालों ने बेच दिया. पीड़ित के भाई ने रंका थाना मे आवेदन देकर अपनी बहन की सकुशल वापसी की गुहार लगाई है. बताया जाता है कि दलाल पहले उस गांव में किराए के मकान में रहने आया और फिर गांव की दो लड़कियों को काम का झांसा देकर शहर में बेच डाला.

परिजनों को इसका पता तब चला जब लड़की ने घर में फोन कर रोते हुए उसे वापस लाने की बात कही. तब जाकर परिजनों ने रंका थाने मे लिखित शिकायत की और अब पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई है. पीड़ित के भाई ने कहा कि जब उसने मालिक से बात की तो उसे कहा गया कि एक लाख 35 हजार रुपए देकर वो अपनी बहन को वापस ले जा सकता है. अब परिवार के पास इतने पैसे नहीं कि वो चुकता कर पाए. परिजन पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं. वहीं इस मामले पर एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और जांच चल रही है.

न्यूज़ डेस्क