गिरिडीह से लापता नाबालिग बच्ची का शव बरामद : पुलिस ने महिला समेत 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
गिरिडीह :बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां जिले के देवरी थाना क्षेत्र के चतरो तुरिया टोला से लापता हुई नाबालिग बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल और 2 मोबाइल भी बरामद किया है.
मामले में एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि विगत31जनवरी को देवरी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के लापता होने की सूचना दर्ज कराई गई थी. इसके आधार पर थाना कांड संख्या-08/2025धारा137(2)बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के दौरान3फरवरी को देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढिया गांव में एक बच्ची का लावारिस शव बरामद हुआ.इसकी पहचान देवरी थाना क्षेत्र से गायब हुई बच्ची के रूप में किया गया.
घटना के बाद गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर गुजरात के सूरत शहर में छापेमारी कर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी राजकुमार हाजरा ने बताया कि उसने अनिता देवी के साथ मिलकर बच्ची का अपहरण किया और पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी. शव को छिपाने के उद्देश्य से उसे देवघर के चितोलोढिया गांव की झाड़ियों में फेंक दिया गया था. दोनों गिरफ्तार आरोपी देवरी थाना क्षेत्र के हैं. एसपी ने बताया कि राजकुमार हाजरा के खिलाफ पहले से ही देवरी थाना में 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं.