गिरिडीह में वज्रपात से महिला की मौत : कच्ची सड़क एवं नदी में पानी होने के कारण नहीं पहुंच पाई एंबुलेंस
गिरिडीह : खबर है गिरिडीह की जहां जिले के गांवा थाना क्षेत्र के डाबर में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने झुलसी महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को कॉल किया लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची. ग्रामीणों ने तब महिला को खटिया में टांग कर करीब 4 किलोमीटर दूर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि गांवा थाना क्षेत्र के डाबर गांव में 57 वर्षीय महिला सरस्वती देवी अपने घर से कुछ दूर मंदिर के बाहर बैठी थी. इसी दौरान अचानक बारिश के साथ वज्रपात शुरु हुई और इसकी चपेट में आते ही महिला बेहोश हो गई. घटना के बाद परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस को कॉल किया लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंची और क्षेत्र की सड़क कच्ची होने एवं नदी में पानी होने के कारण अन्य कोई भी वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाई. तब परिजन महिला को खटिया पर टांग कर करीब 4 किलोमीटर दूर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतका के परिजनों ने कहा कि अगर गांव में पक्की सड़क और नदी पर पुल होता तो शायद महिला की जान बच जाती.