गिरिडीह में उत्पाद विभाग की बड़ी सफलता : ड्रोन कैमरे से खुला अवैध शराब के कारोबार का राज, बड़ी मात्रा में शराब बरामद

Edited By:  |
Reported By:
giridih mai utpad vibhag ki badi safalta giridih mai utpad vibhag ki badi safalta

गिरिडीह : जिले के गावां थाना क्षेत्र के बरमसिया और अलखडीहा गांव में झारखंड और बिहार की उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने गावां पुलिस के सहयोग से अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से गांव में चल रही कई अवैध शराब भट्ठियों का पता लगाकर उन्हें नष्ट किया है. इस कार्रवाई के दौरान 7400 किलो जावा महुआ और 1470 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद की गई, साथ ही शराब बनाने की सामग्रियां और उपकरण भी जब्त किए गए.

बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में शराब कारोबार में शामिल तीन अभियुक्त– गुड्डू साव, कृष्ण साव और पचु ठाकुर– के खिलाफ फरार अभियोग दर्ज किया गया. वहीं अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए7400किलो जावा महुआ और1470लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त किया गया.

बिहार के नवादा जिले के पक्रिवर्मा उत्पाद थाना से निरीक्षक मध निषेध रामेश्वर टुडू, अवर निरीक्षक मध निषेध पंकज उदास, सहायक अवर निरीक्षक मध निषेध अशोक कुमार, ड्रोन प्रभारी जितेंद्र कुमार तथा गावां थाना के अवर निरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह सशस्त्र बल के साथ इस अभियान में शामिल थे.