गिरिडीह में प्रशासन अलर्ट : रामनवमी को लेकर फ्लैग मार्च, एसपी ने लोगों से की शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील

Edited By:  |
Reported By:
giridih mai prashasan alert giridih mai prashasan alert

गिरिडीह : रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. गिरिडीह के पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाली जा रही है और हर चौक चौराहे पर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है. वहीं जिले के सभी थाना में शांति समिति की बैठक कर लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की गई है.

आज इसी क्रम में गिरिडीह नगर थाना से फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च शहर के बड़ा चौक,मुस्लिम बाजार,मौलाना आजाद चौक,बीबीसी रोड,आजाद नगर,कालीबाड़ी,मकतपुर एवं टावर चौक होते हुए वापस बड़ा चौक पहुंची. शांति व्यवस्था बनी रही इसके लिए फ्लैग मार्च के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही थी. ड्रोन की मदद से देखा जा रहा थी कि किसी छत पर ईंट व पत्थर तो जमा नहीं है. जिन जिन जगहों पर ड्रोन कैमरे में ईंट पत्थर जमा दिखाई दिया. उसके मकान मालिक को सभी ईंट पत्थर हटाने के निर्देश दिए गए. इस फ्लैग मार्च में नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद,मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो समेत बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे.


Copy