गिरिडीह में मौसम का मिजाज बदला : मेघ गर्जन के साथ हो रही झमाझम बारिश

Edited By:  |
Reported By:
giridih mai mausam ka mijaj badla giridih mai mausam ka mijaj badla

गिरिडीह : जिले में गुरुवार सुबह मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. गिरिडीह में सुबह से ही मेघ गर्जन के साथ झमाझम बारिश हो रही है. लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है. तापमान में भी गिरावट हुआ है.

मौसम में आया बदलाव अगले दो दिनों तक जारी रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 20 एवं 21 मार्च को मौसम में बड़ा बदलाव होगा. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर बुलेटिन जारी किया है. धनबाद, बोकारो, गिरिडीह व जामताड़ा में 20 मार्च को मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी चलने का अनुमान है. वहीं 21 मार्च को 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है. तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन व वज्रपात का भी खतरा हो सकता है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कहीं-कहीं ओला वृष्टि की भी संभावना है.