गिरिडीह में मना गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व : गुरुद्वारे में हुआ भजन, कीर्तन और लंगर का आयोजन
गिरिडीह : सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व गिरिडीह स्थित गुरुद्वारा में शनिवार को काफी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान गुरु ग्रंथ साहिब और गुरुद्वारे को काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया था. गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व को लेकर गुरुवार को अखंड पाठ का आयोजन किया गया था. जिस का समापन आज हुआ.
गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रधान सेवक डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया ने बताया कि गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व मना रहे हैं. गुरु ग्रन्थ साहिब जी का पहला प्रकाश 1604 ई० में इसी समय इसी दिन प्रकाश पर्व पहला दिन प्रकाश हुआ उसमें सारे गुरुओं की अन्य भक्तों की वाणी को संकलित करके पहली बार इसका उच्चारण शुरू हुआ और इसके प्रति लोगों की भावना इसलिए है कि 10वें गुरु ने कहा कि वाणी गुरु गुरु है. वाणी विच वाणी अमृत सारे.
इस मौके पर डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा, चरणजीत सिंह सलूजा, परमजीत सिंह कालू, रोबिन चावला, नवजोत अरोड़ा, समेत समाज के काफी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे मौजूद थे.