गिरिडीह में धूमधाम से मना बाबा साहेब की जयंती : केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया नमन
Edited By:
|
Updated :14 Apr, 2025, 05:54 PM(IST)
Reported By:
गिरिडीह : संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर गिरिडीह में भी भाजपाइयों ने उन्हें नमन किया. जयंती पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी शामिल हुई.
केंद्रीय मंत्री ने सबसे पहले अंबेडकर भवन सह पुस्तकालय पहुंचे जहां उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इसके बाद उन्होंने गिरिडीह शहर स्थित अंबेडकर चौक पहुंची. यहां बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने लोगों से अपील करते हुए बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की बात कही. इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.