गिरिडीह के उसरी वाटरफॉल के दिन बदलेंगे : 10 करोड़ की लागत से होगा आधुनिकरण, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया शिलान्यास

Edited By:  |
Reported By:
giridih ke usri waterfol ke din badlenge giridih ke usri waterfol ke din badlenge

गिरिडीह:उसरी जलप्रपात का प्राकृतिक सौंदर्य जल्द ही नई पहचान हासिल करने जा रहा है. उसरी जलप्रपात अब इको टूरिजम स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. नगर विकास,खेलकूद और पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कई परियोजनाओं का शिल्न्यास किया. इसमें 10 करोड़ की लागत से उसरी जलप्रपात का आधुनिकरण किया जायेगा.

इस योजना में जलप्रपात क्षेत्र में एक भव्य एंट्रेंस गेट रहेगा,पार्किंग एरिया, दो वाचिंग टावर रहेगी जहां से लोग पूरे उसरी वाटरफॉल का अलग अलग एंगल से लुफ्त उठा सकते हैं. इसके साथ ही पिकनिक स्पॉट,कैफ़ेटरिया,गेस्ट हाउस,पब्लिक टॉयलेट और बच्चों के लिए तरह तरह के झूले भी रहेंगे.

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखण्ड के पर्यटन स्थलों को आकर्षण का केंद्र बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है. इसे पूरा करने के लिए जनता के साथ की जरूरत है और अगले 6से 7 महीने में उसरी जलप्रपात का सौंदर्यीकरण हो जायेगा और यह राज्य स्तर पर एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित हो जायेगा. इस मौके पर उपायुक्त रामनिवास यादव, एसपी डॉ. विमल कुमार,एसडीएम यशवंत कुमार विसपुते,डीएफओ मनीष तिवारी,एसडीपीओ जितवाहन उरांव समेत कई अधिकारी मौजूद थे.