एक्शन : सनहा के बदले घूस लेने वाले दारोगा के खिलाफ खगड़िया SP ने दिए जांच के निर्देश .
Khagaria:-सनहा दर्ज करने के एवज में रिश्वत की मांग करने वाले दारोगा की मुश्किलें बढ गई है...खगड़िया के एसपी ने रिश्वत मांगने का विडियों वायरल होने के बाद एक्शन लिया है और एसडीपीओ को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।रिपोर्ट के आधार पर दारोगा पर कार्रवाई होगी.
बताते चलें कि खगड़िया में एक दारोग़ा का घूस लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।इस मामले में जिले के पुलिस कप्तान ने संज्ञान लिया है।एसपी ने गोगरी SDPO मनोज कुमार को जांच करने का आदेश दिए हैं.मीडिया से बात करते हुए एसपी ने कहा कि पुलिस के ऐसे कृत्य बर्दाश्त योग्य नहीं है।लिहाजा जांच प्रतिवेदन मिलते ही दारोग़ा पर निलंबन से लेकर विभागीय कार्रवाई होगी।
गौरतलब है कि गोगरी थाना के तत्कालीन दारोग़ा मकेश्वर प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।जिसमे अनिमेष कुमार नामक युवक से रिश्वत ले रहे हैं।ट्रक का कागजात खोने को लेकर गोगरी थाना में सनहा दर्ज करने को लेकर युवक से रिश्वत ले रहे है।जब रिश्वत जब नही मिला था तो वे आवेदक के साथ गाली-गलौज करते नजर आ रहें हैं।फिलहाल दारोग़ा मकेश्वर प्रसाद बहादुर पुलिस पिकेट में पोस्टेड है।