घाटशिला विधानसभा उपचुनाव : भाजपा ने बाबूलाल सोरेन को घाटशिला से बनाया अपना उम्मीदवार

Edited By:  |
Reported By:
ghatshila vidhansabha upchunav ghatshila vidhansabha upchunav

जमशेदपुर :घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने एक बार फिर पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को टिकट दिया है. भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने बुधवार को बाबूलाल सोरेन को घाटशिला उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित किया है.

भाजपा ने बुधवार को पूरे देश में होने वाले 5 उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है. इसके तहत जम्मू कश्मीर के बड़गाम से आगा सैयद मोहसिन,नगरोटा से देवयानी राणा, घाटशिला से बाबूलाल सोरेन, ओडिशा के नुआपाड़ा से जय ढोलकिया और तेलंगाना के जुबिली हिल से लंकाला दीपक रेड्डी को प्रत्याशी बनाया है. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद इसकी घोषणा की गयी. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इसका आदेश जारी किया.

संदीप की रिपोर्ट ---