घाटशिला विधानसभा उपचुनाव : 14 नवंबर को 20 राउंड में होगी मतगणना, तैयारी अंतिम चरण में
घाटशिला: झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 14 नवंबर को होगी. काउंटिंग को लेकर इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. जमशेदपुर के को-ऑपरेटिव कॉलेज में इसके लिए 15 टेबल लगाए गए हैं जहां 20 राउंड में काउंटिंग होगी.
मतगणना के लिए हर टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है. केवल अधिकृत पासधारी व्यक्ति को ही मतगणना केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. बुधवार को महिला विश्वविद्यालय में मतगणना दल को प्रशिक्षण दिया गया. उन्हें ईवीएम सील की जांच , काउंटिंग प्रक्रिया की निगरानी,डेटा दर्ज करने की जानकारी दी गई. वहीं माइक्रो ऑब्जर्वर को मतगणना के हर राउंड पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया.
गौरतलब है कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव का मतदान 11 नवंबर को हुआ था. मतदान में कुल 74.63 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.





