घाटशिला में CM हेमन्त सोरेन ने किया रोड शो : पार्टी प्रत्याशी सोमेश सोरेन को लोगों से की वोट देने की अपील

Edited By:  |
ghatshila mai cm hemant soren ne kiya road show ghatshila mai cm hemant soren ne kiya road show

जमशेदपुर : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान और झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 11 नवंबर को होने वाला है. इसको लेकर प्रचार अभियान रविवार को खत्म हो रहा है. घाटशिला उपचुनाव में भी प्रचार का आज अंतिम दिन है. शाम 5 बजे के बाद प्रचार बंद हो जाएगा. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रविवार को महागठबंधन प्रत्याशी सोमेश सोरेन के पक्ष में घाटशिला में रोड शो किया है. उन्होंने लोगों से मिलकर सोमेश सोरेन को वोट देने की अपील की है.

जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट--