गेहूं के खेत से मिला युवक का शव : अपराधियों ने धारदार हथियार से दिया अंजाम, फैली सनसनी

Edited By:  |
genhu ke khet me mila yuwak ka shav genhu ke khet me mila yuwak ka shav

समस्तीपुर : खबर है समस्तीपुर से जहां गेंहू के खेत से युवक का शव मिलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मृतक की पहचान गांव के ही रंजू दास के पुत्र अमित कुमार 25 के रूप में की गई है। मृतक के शरीर पर कई जगह चाकू से जख्म का निशान मिला है। वहीँ सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गई।


मामला समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां पंचायत के दशहरा बालूपर गांव में मंगलवार को युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक युवक की पहचान गांव के ही रंजू दास का पुत्र अमित कुमार 25 के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के कारण इलाके में सनसनी फैल गई है।

परिजनों ने बताया गया है कि अमित रात करीब 8:00 बजे अपने घर से अकेले ही निकला था, लेकिन रात भर वह घर नहीं लौटा। उसका मोबाइल भी बंद मिल रहा था। घर के लोग उसकी खोज भी निकल ही रहे थे। इसी दौरान सुबह खेत की ओर शौच करने गए लोगों ने गेहूं के खेत में अमित का शव खून से लथपथ शव देखा।

Q खान की रिपोर्ट