CM नीतीश का सपना हुआ साकार : राजगीर-गया-नवादा को मिलने लगा पवित्र गंगाजल
नवादा : आखिरकार सीएम नीतीश का सपना सच हो गया। यह सीएम नीतीश के दृढ़ संकल्प ही था कि बेगूसराय के सिमरिया से गंगाजल को नवादा पहुंचा दिया गया। आज इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवादा पहुंचे और मोतनाजे गंगाजल आपूर्ति योजना का निरीक्षण किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा उद्धव योजना अब साकार होता दिख रहा है। गंगा का पानी सफलता पूर्वक बेगूसराय के के हाथीदह सिमरिया घाट से नवादा के नारदीगंज प्रखंड के मोतनाजे पहुंच रहा है। गंगा का पानी गांव में पहुंचने से ग्रामीणों में खुशी है। गंगा का पानी पाइपलाइन के माध्यम से नवादा के नारदीगंज तक पहुंच गया है।
विदित हो कि ‘गंगा जल उद्वह योजना’ बिहार सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है, जिसके द्वारा राजगीर, गया, बोधगया और नवादा के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। बिहार में गंगा जल को लिफ्ट कर दूसरे जिलों तक ले जाने की यह पहली परियोजना है। इसकी खासियत यह है कि गंगाजल को मानसून के समय 4 महीने ही ले जाए जाएंगे। बरसात के दौरान गंगा के बढ़े जलस्तर का फायदा राजगीर, गया और नवादा के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को मिलेगा।
इस योजना के माध्यम से नालंदा के राजगीर सहित गया और नवादा जिले के लगभग 12 लाख की आबादी को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराया जाएगा. यह परियोजना वर्ष 2051 तक की आबादी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस योजना में चिह्नित किए गए नालंदा के राजगीर सहित गया और नवादा जिले के लोगों को स्वच्छ पेयजल के रूप में पवित्र गंगा का जल उपलब्ध होने लगेगा। बताया जाता है कि इस योजना में 3000 करोड़ रुपये से योजना का निर्माण किया गया है।