गया में निकली तिरंगा यात्रा : अर्धसैनिक बल और स्कूली बच्चे शामिल, वंदे मातरम के नारों से गूंजा आज़ाद पार्क
गया : खबर है गया से जहां शुक्रवार को शहर के आजाद पार्क से धूमधाम से तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में सीआरपीएफ, कोबरा और स्थानीय पुलिस के जवानों के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। इस दौरान पूरा इलाका वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारों से गुंजायमान हो उठा।
तिरंगा यात्रा के दौरान सभी लोग हांथों में तिरंगा लेकर आजाद पार्क पहुचे और कतारबद्ध होकर राष्ट्रीय गान गाया। जिसके बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने आज़ादी और तिरंगा के महत्व पर अपने विचार भी व्यक्त किया। इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से पूरा आज़ाद पार्क गूंज उठा।
वहीँ तिरंगा यात्रा में शामिल शहर के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली गई है। जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया है। इस यात्रा के दौरान युवाओं एवं बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस तरह के आयोजन से लोगों के बीच देशभक्ति की भावना उत्पन्न होती है। इसके लिए उन्होंने मौके पर मौजूद सभी लोगों को बधाई दी है।