गया में कोरोना का ब्लास्ट ! : 4 विदेशी मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Edited By:  |
Reported By:
gaya me corona blast gaya me corona blast

गया : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है बिहार के गया से जहां 4 विदेशी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। RT-PCR टेस्ट में सभी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है। जिसके बाद सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। वहीँ खबर सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा भी इन दिनों बोधगया में ही प्रवास कर रहे हैं।

जानकारी मिल रही है कि बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के टीचिंग प्रोग्राम में शामिल होने के लिए देश विदेश से कई श्रद्धालु भी गया पहुंचे हैं। इसी दौरान गया एयरपोर्ट पर विदेश के आने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था। वहीँ अब रिपोर्ट सामने आ गई है जिसके 4 विदेशियों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है। RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सभी को आइसोलेट कर दिया गया है, जिस होटल में उन्होंने बुकिंग कराई थी, उसी में उन्हें आइसोलेट किया गया है।

वहीँ मामला सामने आते ही गया के सिविल सर्जन रंजन सिंह ने बताया कि 4 विदेशी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में यह सामने आया है, इसमें अधिकांश गंभीर नहीं हैं, लेकिन तमाम एहतियात बरतते हुए उनका इलाज किया जा रहा है। इसमें थाई समेत विभिन्न देशों के विदेशी हैं।

बता दें कि बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा इन दिनों बोधगया में प्रवास कर रहे हैं। उनका टीचिंग प्रोग्राम 29, 30 और 31 दिसंबर को आयोजित है, जिसमें देश-विदेश के करीब 60 हजार से अधिक बौद्ध श्रद्धालु भाग लेंगे। उनके टीचिंग कार्यक्रम को लेकर कोरोना को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया गया है और अब 4 के पॉजिटिव मिलने के बाद हाई अलर्ट करते हुए कोरोना जांच में बढ़ोतरी शुरू कर दी गई है।


Copy