गया में बीजेपी पर जमकर गरजे भाई वीरेंद्र : बोले- देश को बेचने में लगी है पार्टी, केंद्र पर बोला हमला
गया : बिहार विधानसभा के प्राक्कलन समिति के सभापति सह आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र का गया में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। वहीँ उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बेरोजगारों को रोज़गार देने में सरकार विफल है। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र का दावा खोखला साबित हो गया।
भाई वीरेंद्र ने गया में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा प्राक्कलन समिति के सभापति होने के कारण बिहार के विभिन्न जिलों का हम लगातार दौरा कर रहे हैं। साथ ही सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों को भी देख रहे हैं। योजनाओं की जो स्थिति है, वह प्रेस मीडिया के माध्यम से भी रखने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार देश को बेचने में लगी है। सभी सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है। यह पूंजीपतियों की सरकार है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वर्ष 2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी ने कहा था की बेरोजगारी दूर करेंगे। प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार देंगे। लेकिन ये बातें अब खोखली साबित हो रही है। बेरोजगारों को रोज़गार देने में सरकार विफल है। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। खाने-पीने की चीजों पर भी जीएसटी लगा दिया गया है। पूर्व में जब गैस सिलेंडर का दाम 50 रुपये बढ़ता था, तो भाजपा के लोग हंगामा करते थे. लेकिन इनके कार्यकाल में आज गैस सिलेंडर 12 सौ रुपये से भी ज्यादा में बिक रहा है।
साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार क्रांतिकारी भूमि है। महात्मा गांधी ने भी 1942 में बिहार से ही अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था। जिसके बाद 1947 में भारत आजाद हुआ था। आज एक बार फिर बिहार अंगड़ाई ले रहा है। बीजेपी को भी हमलोग उखाड़ फेकने का काम करेंगे। अंग्रेजों के समय में यही भाजपा के लोग जनसंघ के नाम से जाने जाते थे. जो अंग्रेजों की दलाली किया करते थे। अब समय आ गया है कि इन्हें उखाड़ फेंका जाए। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई देश की प्रमुख समस्या है और इससे हम लोगों को लड़ने की जरूरत है।