गया में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष : दबंग लोगों ने किया हमला, एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रुप से घायल, मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
gaya mai jamin vivad mai khuni sangharsha gaya mai jamin vivad mai khuni sangharsha

गया: बड़ी खबर बिहार केगया से है जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खंजाहापुर बेलदारी टोला में जमीन विवाद ने शुक्रवार को खौफनाक रूप ले लिया. खेत में धान कटाई कर रहे एक ही परिवार के आधा दर्जन सदस्यों पर अचानक दबंग गोतिया पक्ष के 10–15 लोगों ने धारदार कुदाल,गरासा और लोहे के रॉड से हमला कर दिया. हमले में पुरुषों के साथ महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हुईं हैं. सभी घायलों को स्थानीय पुलिस की मदद से तत्काल मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष का आरोप है कि चार साल से जमीन विवाद अदालत में लंबित है,फिर भी आरोपी लगातार धमकी दे रहे थे. अचानक महेश यादव के परिवार और उसके कई रिश्तेदारों ने मिलकर हमला कर दिया.

घायलों में रंजय कुमार,मंटू कुमार,संजय कुमार,रामजतन यादव,प्रीति कुमारी,लखिया देवी सहित अन्य शामिल हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट--