TRAIN हुई बेपटरी : गया-धनबाद रेलखंड पर दो बोगी बेपटरी होने से परिचालन प्रभावित

Edited By:  |
Reported By:
GAYA DHANBAD RAILKHAND PER TRAIN HUE DERAIL GAYA DHANBAD RAILKHAND PER TRAIN HUE DERAIL

GAYA: बड़ी खबर गया से आ रही है ..यहां के ग्रैंड कोर्ड रेलखंड के पहाड़पुर स्टेशन के पास एक ट्रेन डिरेल हो गई ..मिली जानकारी के अनुसार गया-धनबाद रेलखंड के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के समीप एम्प्टी कोचिंग ट्रेन संख्या 00271 की 2 बोगियां बेपटरी हो गई। जिस कारण उक्त रेलखंड के डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग 5 बजे गया-कोडरमा रेलखंड पर पहाड़पुर रेलवे स्टेशन यार्ड में किलोमीटर संख्या 436/15-17 के पास प्वाइंट नो 55AE से एम्प्टी कोचिंग रेक का इंजन से छठा कोच संख्या ECoR 164379 व पांचवा कोच संख्या ER 102527 का चक्का डिरेल हो गया है। इसकी वजह से परिचालन बाधित है। मौके पर आरपीएफ, एसएस पीआरपी, एसएसई सिग्नल, एसएसई टीआरडी पीआरपी व अन्य अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद है। संबंधित विभाग द्वारा डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से चालू कराने का प्रयास जारी है। बेपटरी होने के कारण कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी है। वही अप लाइन से ट्रेनों का परिचालन करवाया जा रहा है।


Copy