गांव में पसरा मातम : बोकारो में बारिश के दौरान वज्रपात से 2 लोगों की मौत
बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से है जहां बरमसिया थाना क्षेत्र के नूतनडीह गांव में बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से 2 व्यक्तियों की मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर है.
जानकारी के अनुसार जिले के बरमसिया थाना क्षेत्र के नूतनडीह गांव में गुरुवार को एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद वहां के ग्रामीण दाह संस्कार करा कर श्मशान घाट से लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक बिजली कड़कते हुए मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. बारिश के बीच ही चार युवक जब श्मशान घाट से वापस आ रहे थे, इस दौरान ठनका गिरने से चार लोग इसकी चपेट में आ गए. मौके पर घायल दो व्यक्ति को होश आ गया, जिन्होंने घर वालों को इस घटना की सूचना दी. आनन फानन में गांव के बादल राय और पार्थो राय को सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. घरवालों और परिजनों ने इस घटना की पूरी जानकारी दी है.