गढ़वा में रफ्तार का कहर : सड़क हादसे में बाइकसवार 2 युवकों की मौत, 4 की हालत गंभीर, अस्पताल में इलाज जारी
गढ़वा: बड़ी खबरगढ़वा से है जहां जिले के रमकंडा-मेदिनीनगर मुख्यमार्ग पर मुड़खुड़ गांव के पास बुधवार देर रात 2 मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर होने से एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं हादसे में 4 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि चेटे गांव के चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर रामगढ़ के सरहुआ गांव जा रहे थे जबकि काचन गांव के दोनों युवक रमकंडा की ओर आ रहे थे. इसी दौरान मुड़खुड़ गांव के पास दोनों बाइकों में जबरदस्त टक्कर हो गई. दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण की मदद से इन घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया. रमकंडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद रंका के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से फिर बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्फपताल रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही रमकंडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए घायलों को सदर अस्पताल भेजवाई. वहीं मामले की जांच में जुट गई. मृतकों की पहचान रमकंडा प्रखंड के चेते गांव निवासी मुनी भुईया के पुत्र सूरज भुईया एवं पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कॉलोनी मोड़ के पास रहने वाले देवधारी सिंह के 22 वर्षीय पुत्र सत्यनारायण सिंह के रूप में हुई है. वहीं घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है जिसमें रमकंडा के चेटे गांव के बुद्धि भुईया,विहारी भुईया,दिलीप भुईया और रामगढ़ थाना क्षेत्र के काचन गांव के शुशील सिंह के नाम शामिल हैं.