गढ़वा में जंगली हाथियों का आतंक : एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला, महिला को किया घायल
गढ़वा : जिले के जंगलों में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को दूसरे दिन भी हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति की जान ले ली जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना चिनियाँ वन क्षेत्र के चिरका गाँव में घटी.
बताया जा रहा है कि चिरका गांव में हाथियों ने एक व्यक्ति को कुचला जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं एक महिला को भी अपनी चपेट में लिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. मृतक का नाम घुरा भुईया है जबकि घायल महिला का नाम भुखनी देवी है दोनों महुआ चुनने जंगल में गए हुए थे. वहीं सड़कों पर लगातर हाथियों का विचरण देखा जा रहा है जिससे ग्रामीणों मे दहशत व्याप्त है. ग्रामीण इस घटना से आक्रोशित हैं और उनके बीच भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है. अब तक इस वर्ष 6 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पिछले वर्ष 14 लोग हाथियों के हमलों में अपनी जान गंवा चुके हैं. जिससे कुल 20 लोगों की जान हाथियों के हमलों में जा चुकी है. इस भयावह स्थिति को देखते हुए वन विभाग मुआवजा की प्रक्रिया में जुटा हुआ है. लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है.
जिले के चिनियाँ, धुरकी, रंका, रमकंडा, भंडरिया और बढ़गढ़ इलाकों में हाथियों का आतंक इस हद तक बढ़ चुका है कि ग्रामीण गांव छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं. फिलहाल प्रशासन और वन विभाग इस संकट से निपटने के लिए कदम उठा रहे हैं. लेकिन ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं.