गढ़वा में फेंकी गई लाखों की दवाईयां मिली : स्वास्थ विभाग दवा जब्त कर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
गढ़वा : जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र में सरकारी दवा फेंके जाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कुछ दिन पहले कांडी थाना क्षेत्र के सतबहिनी गांव में लाखों रुपये की सरकारी दवा फेंका मिला था. इसकी जांच आज तक कांडी थाना में अधूरा पड़ा है. एक ताजा मामला मंझिआंव थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है जहां मझिआंव प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पुरहे पंचायत क्षेत्र के मेराल-भवनाथपुर रेलवे लाइन स्थित सुगवा नाला के पास करीब लाखों रुपए की सरकारी दवा फेंका हुआ देखा गया है. इसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते वहां भीड़ इकठ्ठा हो गई.
स्वास्थ विभाग को जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन ने मंझिआंव के प्रभारी को जांच के लिए भेजा. इसके बाद प्रभारी ने सारी दवा को जब्त कर मझिआंव थाने के हवाले करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस मामले पर समाजसेवी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की लगातर दवाएं फेंकी जा रही है. लेकिन इसकी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. वहीं सिविल सर्जन ने दवा फेंके जाने के मामले में कहा कि यह सरकारी दवा नहीं है, यह प्राइवेट दवा है. जांच के बाद ही पता चला है, फिर भी हम दवा को जब्त कर थाने में हवाले किए हैं. आगे जांच की जा रही है.