गढ़वा में दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रक और ऑटो की सीधी टक्कर होने से 5 लोगों की मौत, 5 घायल, अस्पताल में भर्ती
गढ़वा : बड़ी खबरगढ़वा से है जहां जिले के नगर उंटारी थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव में ट्रक और टेम्पू की सीधी टक्कर होने से 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद आसपास के लोगों ने सभी घायलों को सदर आसपास भेजा. वहीं एक की स्थिति गंभीर हो गई है जिसे रांची रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है किनगर उंटारी थाना क्षेत्र के सीरियाटोंगर गांव से गुरुवार देर रात ऑटो पर 10 लोग सवार होकर नगर उंटारी रेलवे स्टेशन शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. रात करीब डेढ़ बजे विपरीत दिशा से आ रही ट्रक अचानक टेम्पू से टकरा गया. हादसे में टेम्पू में सवार दस लोग सड़क पर गिर पड़े. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे तब तक 1 की मौत घटना स्थल पर हो गई. वहीं शेष नौ घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया जहां 4 और घायलों की मौत इलाज के क्रम में हो गई. वहीं पांच घायलों में एक की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया. शेष घायलों का इलाज अब भी जारी है. वहीं घटना के बाद पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है. घायलों ने बताया किया कि वे लोग काम करने गुजरात जा रहे थे. इसके लिए जबलपुर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने नगर उंटारी रेलवे स्टेशन जा रहे थे. अचानक पश्चिम दिशा से एक ट्रक आई और सीधे टक्कर मार दिया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि हमारे यहां चार लोगों का डेड बॉडी पड़ी हुई है जबकि पांच घायलों का इलाज हमलोग कर रहे हैं.