गढ़वा में दर्दनाक हादसा : तालाब में स्नान करने के दौरान डूबने से 4 बच्चियों की मौत, घटना से सनसनी
गढ़वा: बड़ी खबरगढ़वा से है जहां सदर थाना क्षेत्र के हरैया गांव स्थित नदी आरा टोला में शुक्रवार को तालाब में डूबने से 4 युवतियों की जान चली गई. घटना के बाद परिवार के लोगों ने डूबे सभी युवतियों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचायाजहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार बच्ची मीठी और रोमा छठी के कार्यक्रम में शामिल होने अपने रिश्तेदार के घर आई थी. शुक्रवार को लाडो,अंकिता,मीठी,रोमा और मीठी का भाई एक साथ पास के तालाब स्नान करने गए थे. बताया जाता है कि गहरे पानी में एक-एक कर चारों युवतियां डूबने लगी. मीठी का भाई जैसे-तैसे बाहर निकलकर घर पहुंचा और परिजनों को सूचना दी.लेकिन जब तक मदद पहुंचती,तब तक काफी देर हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने कहा कि झूरा में घटना घटी है. छठी कार्यक्रम में सभी आए हुए थे. स्नान करने तालाब गए हुए थे . सभी एक दूसरे को बचाने के चक्कर में डूबते चले गए और चारों की मौत हो गई. मृतकों में हरैया गांव निवासी चंदन सिंह की 10 वर्षीय पुत्री लाडो सिंह,जितेंद्र सिंह की 22 वर्षीय पुत्री अंकिता सिंह,पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के पगार निवासी विशिष्ट सिंह की 18 वर्षीय पुत्री रोमा सिंह और लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पूर्णा डीह निवासी अभिषेक सिंह की 15 वर्षीय पुत्री मीठी सिंह शामिल हैं.
वहीं एसडीएम ने कहा कि जैसे ही हमलोगों को सूचना मिली तो राहत बचाव कार्य के साथ घटना स्थल पर भेजा गया. डूबे चारों बच्चियों को अस्पताल लाया गया और डॉक्टर ने उन्हें सीपीआर भी दी. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. इधर सभी मृतका के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए कानूनी कार्रवाई करते हुए अंत्यपरीक्षण के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दी है.