गढ़वा में बड़ी संख्या में लोग झामुमो का थामा दामन : मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सभी को दिलाई पार्टी की सदस्यता
गढ़वा : जिले के गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के डंडा प्रखंड के ग्राम भिखही, टोला पपरवा एवं छपरदगा में जनता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में इन पंचायतों से विभिन्न गावों के 200 से अधिक लोग दूसरे राजनीतिक दलों को छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गये. मुख्य अतिथि गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सभी को माला एवं पार्टी का पट्टा पहनाकर झामुमो में शामिल कराया.
इस अवसर पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सभी लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में झारखंड सरकार के कार्यां एवं संचालित जनहित की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने की बात कही. मंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में झारखंड सरकार अपने बलबूते विकास कार्य कर रही है. केंद्र सरकार ने राज्य के हिस्से का गरीबों का अनाज एवं आवास बंद कर दिया है. फिर भी राज्य सरकार सभी जरुरतमंदों को ग्रीन राशन कार्ड बनाकर राशन दे रही है. साथ ही गरीबों को अबुआ आवास भी उपलब्ध करा रही है. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पूरे राज्य की जनता केंद्र की करतूतों को अच्छी तरह से समझ चुकी है. आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.