गढ़वा में ACB ने की बड़ी कार्रवाई : मध्य विद्यालय नगरउंटारी के प्रधानाध्यापक को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
Edited By:
|
Updated :30 Oct, 2024, 03:21 PM(IST)
Reported By:
गढ़वा: बड़ी खबर गढ़वा से है जहां एसीबी की टीम ने जिले के राजकीय मध्य विद्यालय नगरउंटारी के प्रधानाध्यापक को 5 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा है. गिरफ्तारी के बाद पलामू एसीबी की टीम ने प्रधानाध्यापक को अपने साथ पलामू ले गई.
दरअसल राजकीय मध्य विद्यालय नगरउंटारी के प्रधानाध्यापक अनिल विश्वकर्मा मिड डे मिल के भुगतान के नाम पर सप्लायर से 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. 5 हजार रुपये के बदले बिल पास करने के लिए दबाव बना रहा था. इसकी शिकायक पीड़ित व्यक्ति ने पलामू एसीबी से की थी. इसके बाद पलामू एसीबी की टीम ने पुख्ता जानकारी होने पर घूसखोर प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर पलामू स्थित अपने कार्यालय ले गई.