गढ़वा में ACB की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : चिनियां प्रखंड के जेई को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा
गढ़वा:बड़ी खबरगढ़वा से है जहां पलामू एसीबी की टीम ने चिनियां प्रखंड के जूनियर इंजीनियर को 5 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. मनरेगा योजना में एमबी बुक करने के नाम पर जेई एक व्यक्ति से रिश्वत की मांग की थी.
बताया जा रहा है कि एसीबी की टीम ने जेई को रंका थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव स्थित घर से पकड़ा है. जेई अनुज कुमार रवि मनरेगा योजना में एमबी बुक करने के नाम पर एक व्यक्ति से पांच हजार रूपए घूस मांग रहा था. भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत एसीबी से किया. इसके बाद एसीबी की टीम ने मामले का पहले तहकीकात किया, फिर उसे एक योजना बनाकर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार जेई का पावर इतना था कि वह पैसे के बल पर चिनियाँ प्रखंड का बीपीओ भी बना हुआ था. एसीबी की इस कार्रवाई के बाद जिले में अधिकारियों एवं कर्मियों में हड़कंप मच गया.