गढ़वा में आभूषण लूटकांड का उद्भेदन : पुलिस ने 4 अपराधियों को दबोचा, लूट का सामान भी बरामद
गढ़वा: बड़ी खबर गढ़वा से है जहांविगत 29 जनवरी को जिले के रंका थाना क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसायी से 15 लाख के आभूषण लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूटकांड का खुलासा करते हुए गढ़वा,पलामू और रांची से 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट के सोने,चांदी का सामग्री भी बरामद कर ली है.
मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक पाण्डेय ने बताया कि रंका निवासी अभिषेक चौधरी एवं स्वर्ण व्यवसायी के पुत्र दोनों आपस में दोस्त हैं. लूट के एक दिन पहले लुटेरे ने अपने दोस्त के घर रुक कर सारी जानकारी ली और अगले दिन दोस्त के पिता को बंदूक दिखाकर लूट कर चलते बने. दोस्त के घर रुकने से पहले अभिषेक ने लूट की योजना अपने दोस्तों के साथ बना लिया था और घटना वाले दिन सभी दोस्तों को बुलाकर योजना के अनुसार लूट की घटना को अंजाम दिया. लूट की घटना के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने मामले की बारीकी से अनुसंधान किया और इसमें अपराधियों की शिनाख्त हुई.
एसपी ने कहा कि जितने भी अपराधी पकड़े गए हैं सभी पर अधिकतर मामले रांची में दर्ज हैं. सभी पेशेवर अपराधी हैं. मनीष और मिथुन दोनों रांची के अपराधी हैं. इन पर रांची के कई थानों में कुल आठ मामले दर्ज हैं जबकि पलामू के विशाल पर पलामू में एक मामला एवं रंका के अभिषेक पर अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं है. पुलिस ने इनके पास से स्वर्ण व्यवसायी से लूट के आधा सोने,चांदी का आभूषण बरामद कर लिया है. वहीं एक देशी कट्टा,चार जिन्दा गोली,एक मोटरसाइकिल एवं मोबाइल बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस लूटकांड का उद्भेदन करने वाले सभी पदाधिकारियों को रिवार्ड दिया जाएगा.