गढ़वा के रघुबीर प्रजापति हुए बेघर : प्रशासन ने उनकी जमीन एवं मकान को तोड़ा, गांव के लोगों ने सरकार से की उन्हें जमीन देने की मांग
Edited By:
|
Updated :25 Sep, 2025, 05:29 PM(IST)
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड अंतर्गत सरकोनी पंचायत निवासी रघुबीर प्रजापति आज पूरी तरह बेघर हो गए हैं. कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने उनकी जमीन एवं मकान को जेसीबी से तोड़ दिया.
रघुबीर जी कुल 22 परिवारों के साथ फिलहाल सरकारी विद्यालय में शरण लिए हुए हैं. छोटे-छोटे बच्चों,महिलाओं और पुरुषों को एक ही कमरे में रहना पड़ रहा है. परिवार अत्यंत गरीब है और इनके पास ऐसी कोई जमीन भी नहीं है,जहाँ ये नया घर बना सकें.
गांव के लोग चट्टान की तरह इनके साथ खड़े हैं. ऐसे में प्रशासन एवं सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि इन्हें तुरंत सरकारी जमीन उपलब्ध कराई जाए और आंबेडकर आवास योजना के तहत मकान दिया जाए.