गार्ड ऑफ ऑनर : राज्यपाल रमेश बैस दो दिवसीय दौरे पर नेतरहाट पहुंच कर सनसेट का अलौकिक दृष्य का लुत्फ उठाये
Edited By:
|
Updated :26 Mar, 2022, 06:56 PM(IST)
Reported By:
लातेहार : झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को अपराह्न नेतरहाट पहुंचे. डीसी अबु इमरान ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इसके उपरांत लातेहार पुलिस जवानों ने राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किये.
राज्यपाल रमेश बैस अरुणोदय गेस्ट हाउस में अल्प विश्राम करने के बाद मंगोलिया प्वांइट पहुंचे जहां सनसेट का अलौकिक दृष्य का लुत्फ उठाये.
बताते चलें कि राज्यपाल शनिवार को रात्रि विश्राम के बाद कल सुबह सनराइज का आनंद लेंगे इसके पश्चात नेतरहाट आवासीय विद्यालय पहुंचेंगे जहां बच्चों को अभिभाषण प्रदान करेंगे.
इसके उपरांत राज्यपाल शैले हाउस,कोयल भीव जैसे पर्यटक स्थल का परिभ्रमण करेंगे. वहीं तय कार्यक्रम के अनुसार अपराह्न बाद राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे.