गणतंत्र दिवस को लेकर फुल ड्रेस परेड का रिहर्सल : चाईबासा में मंत्री दीपक बिरुवा करेंगे झंडोत्तोलन, खुली जिप्सी में करेंगे परेड का निरीक्षण

Edited By:  |
gantantra diwas ko lekar ful dress pared ka riharsal gantantra diwas ko lekar ful dress pared ka riharsal

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन के पूर्व शुक्रवार को मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन-चाईबासा में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी के नेतृत्व एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की मौजूदगी में मुख्य समारोह के दौरान होने वाले परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल समारोह का आयोजन किया गया.

समारोह में मुख्य कार्यक्रम हेतु निर्धारित समयानुसार मंच पर सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक तदुपरांत उपायुक्त के आगमन के पश्चात परेड में शामिल प्लाटून के द्वारा द्वय पदाधिकारियों को सलामी दिया गया. सलामी के बाद डीसी एवं एसपी द्वारा परेड का निरीक्षण तथा ध्वजारोहण किया गया. समारोह के दौरान उपायुक्त के नेतृत्व में उपस्थित सभी पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवान एवं अन्य जनों के द्वारा लोकतंत्र की सुचिता को बनाए रखने तथा प्रत्येक चुनाव में मतदान करने का शपथ भी लिया गया.

पुलिस लाइन केंद्र-चाईबासा में आयोजित राजकीय समारोह में राज्य के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग (निबंधन रहित) और परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा के कर-कमलों द्वारा पूर्वाह्न 9:05 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा. मुख्य कार्यक्रम के बाद पूर्वाह्न 10:20 बजे सिंहभूम प्रमंडल आयुक्त कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय-सदर चाईबासा, पूर्वाह्न 10:50 बजे जिला समाहरणालय तथा पूर्वाह्न 11:45 बजे भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय में ध्वजारोहण किया जाएगा. गणतंत्र दिवस के पूर्व दिवस 25 जनवरी 2025 को पूर्वाह्न 10:30 बजे से चाईबासा पुलिस लाइन के प्रांगण में रक्तदान शिविर और शहर स्थित पिल्लई सभागार में अपराह्न 1:30 से स्कूली बच्चों की सहभागिता से सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2025 को अपराह्न 1:30 से बिरसा मुंडा स्टेडियम में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा.

पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत पूरे हर्षोल्लास तथा गौरवमयी वातावरण में गणतंत्र दिवस को समारोहपूर्वक मनाने तथा प्रत्येक नागरिक का ऑनलाइन माध्यम से चाईबासा में आयोजित मुख्य समारोह में भाग लेने को सुनिश्चित करने के उद्देश्य सेPRD CHAIBASA @prdchaibasa7432 यूट्यूब चैनल के माध्यम से राजकीय समारोह का सजीव प्रसारण भी किया जाएगा. समारोह से जुड़ने के लिए लिंकhttps://youtube.com/@prdchaibasa7432?si=QLcWdZdRbJW289nJपर विजिट कर सकते हैं. उक्त समारोह में केंद्रीय रिजर्व बल 1 दल,जिला सशस्त्र पुलिस 2 दल,सहायक पुलिस बल 2 दल (महिला-पुरुष),गृह रक्षक 1 दल,एनसीसी- टाटा कॉलेज/मांगी लाल रुंगटा उच्च विद्यालय,स्काउट एंड गाइड-चाईबासा की कुल 10 प्लाटून तथा संत जेवियर उच्च विद्यालय-लुपंगुटू की बैंड पार्टी परेड में शामिल है. फुल ड्रेस रिहर्सल समारोह के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) पारस राणा,अपर उपायुक्त प्रवीण केरकट्टा,सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो,जिला नजारत उप समाहर्त देवेंद्र कुमार,पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय) शिवेंद्र सहित अन्य पदाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट---