गणतंत्र दिवस 2025 : मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बेड़ो में किया झंडोत्तोलन
रांची : 76 वें गणतंत्र दिवस पर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बेड़ो के ऐतिहासिक महादानी मैदान में झंडात्तोलन किया. उन्होंने फूलों से सजी खुली जिप्सी में पेरेड की सलामी दी.
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि हमारे संविधान ने ही हमें अधिकार दिया है जो हम एक आदिवासी महिला होकर आज इस ऐतिहासिक महादानी मैदान में झंडोत्तोलन कर रहे हैं. हमें गर्व है कि हमारे संविधान निर्माताओं ने सभी को समानता का अधिकार दिया है. वहीं परेड और झांकी में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. खेल और शिक्षा के क्षेत्र में जिले का नाम गौरव करने वाले खिलाड़ियों और छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर बीडीओ राहुल उरांव, सीओ प्रताप मिंज, सर्किल इंसपेक्टर उत्तम उपाध्यय, एसडीओ पुरूषोत्तम भाई पटेल, मोदसिर हक सहित आला अधिकारी और आम जनता व स्कूल के बच्चे इस गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुई.