गणतंत्र दिवस 2025 : लोहरदगा में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
लोहरदगा : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने जिले के बीएस कॉलेज स्टेडियम में 76वें गणतंत्र दिवस पर झंडात्तोलन किया और परेड की सलामी ली. उन्होंने अपने संबोधन में झारखंड प्रदेश के विकास के लिए हेमंत सरकार के नेतृत्व में चल रही सरकार को एक सफल सरकार बताया और कहा कि झारखंड प्रदेश की आम गरीब के विकास के लिए हमारी सरकार की योजनाएं धरातल पर कार्य कर रही है. वहीं उन्होंने 76 में गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर एक बार फिर संविधान की सुरक्षा रक्षा को लेकर विपक्षी दलों पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि हमारे युवा पीढ़ी को संविधान की जानकारी होनी चाहिए और उसकी रक्षा के लिए आगे आना होगा.
बीएस कॉलेज स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में जिले के विकास योजनाओं की झांकी प्रस्तुत की गई. वहीं परेड और झांकी में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही खेल और शिक्षा के क्षेत्र में जिले का नाम गौरव करने वाले खिलाड़ियों और छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर लोहरदगा डीसी डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्णा, एसपी हरीश बिन जमां सहित जिले के आला अधिकारी और लोहरदगा जिले के आम जनता इस गणतंत्र दिवस समारोह में हर्षोल्लास के साथ शामिल हुई.