गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई : रांची पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा के साथ 3 तस्करों को दबोचा

Edited By:  |
ganja taskaron ke khilaf karrawai ganja taskaron ke khilaf karrawai

रांची:बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है और मामले में 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि रांची एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की. पुलिस ने रांची के पंडरा,सुखदेव नगर समेत पुंदाग इलाके से 3 तस्करों को पकड़ा है. पकड़े गये आरोपी पंडरा बस स्टैंड में गांजा का कारोबार किया करता था. पुलिस ने पहले पंडराITIबस स्टैंड में छापेमारी की और फिर निशानदेही पर मधुकम और पुंदाग सहित अन्य इलाकों में आरोपियों के ठिकाने पर छापेमारी करते हुए घर से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट---